विस व लोस में महिलाओं को मिले सम्मान

कांग्रेस भवन में सेमिनार का हुआ आयोजन बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता कांग्रेस की संयोजक रूबी शर्मा ने की. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी ने कहा कि महिलाओं को जो उचित सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:30 AM
कांग्रेस भवन में सेमिनार का हुआ आयोजन
बेगूसराय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता कांग्रेस की संयोजक रूबी शर्मा ने की. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी ने कहा कि महिलाओं को जो उचित सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है. महिलाओं को सिर्फ पंचायतों तक ही सिमट कर नहीं रखा जा सकता है.
इसके तहत विधानसभा व लोकसभा में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत सीट मिलनी चाहिए. इस मौके पर संयोजक रूबी शर्मा ने कहा कि महिला समाज के निर्माण की आधारशिला है. महिला के बिना समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. लेकिन वर्तमान समय में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि अत्याचार का विरोध करें तभी उन्हें उनका बाजिब हक मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि समाज की आधी आबादी को सरकार वाजिब हक दे तथा राज्यसभा से पारित प्रस्ताव को लोकसभा में पारित करवा कर महिलाओं को सशक्त बनाया जाय. महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्ति से काम कर सकती है. इसके लिए उसे शिक्षित बनाने की जरूरत है. इस मौके पर गीता देवी, विमला देवी, इंदु देवी, रामस्वरूप पासवान, कुद्दुश अंसारी समेत अन्य लोगों ने महिलाओं को उचित स्थान मिले इसको लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया.
बखरी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :बखरी . बुधवार को विश्वबंधू पुस्तकालय बखरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शराब बंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लक्ष्मी देवी ने कहा कि शराबबंदी से क्षेत्र की तसवीर में बेहतर बदलाव हुआ है. महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. मौके पर प्रधानाध्यापिका रुक्मिणी कुमारी, केआरपी दयामणि , प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू, अनुराधा, नीलम देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version