महिलाओं का अपमान किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं: प्रदीप

बेगूसराय : शुक्रवार को ट्रैफिक चौक पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता सह निदेशक रामगोपाल वर्मा का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का जुलूस पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक से चल कर लोहियानगर होते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व मोनू प्रताप व संचालन किशन कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:13 AM

बेगूसराय : शुक्रवार को ट्रैफिक चौक पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता सह निदेशक रामगोपाल वर्मा का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का जुलूस पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक से चल कर लोहियानगर होते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व मोनू प्रताप व संचालन किशन कुमार ने किया. पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि आठ मार्च को जब पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा था.

उसी दिन एक फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने महिला को सनी लियोन शब्द की टिप्पणी कर अपमान करने का काम किया. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कितना घृणित बयान दिया है. ऐसे फिल्म निर्माण को सामूहिक बहिष्कार करने की जरूरत है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. महिलाओं का अपमान बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर राहुल, प्रियांशु, शुभम, नवीन, पल्लू, बॉबी सिंह, सौरभ, लालू, मोनू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version