भाजपा ने शहर में िनकाला िवजय जुलूस
खुशी . मोदी के नारों से गूंज उठा शहर, कार्यकर्ताओं ने उड़ाये अबीर-गुलाल ढोल -नगाड़ों और ऑरकेस्ट्रा की धून पर झूमे कार्यकर्ता बेगूसराय(नगर) : भारतीय जनता पार्टी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में मिली ऐतिहासिक जनसमर्थन से उत्साहित होकर जिला भाजपा बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. ढोल -नगाड़ों और ऑकेष्ट्रा की धून […]
खुशी . मोदी के नारों से गूंज उठा शहर, कार्यकर्ताओं ने उड़ाये अबीर-गुलाल
ढोल -नगाड़ों और ऑरकेस्ट्रा की धून पर झूमे कार्यकर्ता
बेगूसराय(नगर) : भारतीय जनता पार्टी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में मिली ऐतिहासिक जनसमर्थन से उत्साहित होकर जिला भाजपा बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. ढोल -नगाड़ों और ऑकेष्ट्रा की धून पर झूमते कार्यकर्ताओं ने नारों और मोदीजी के जयकारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया. हर उम्र वर्ग के कार्यकर्ताओं में एक गजब का उत्साह था. नगर थाना चौक से शुरू हुए इस जुलूस में कार्यकर्ताओं के जनसैलाब के साथ जुलूस मेन मार्केट होते कर्पूरी स्थान,मस्जिद चौक,आंबेडकर चौक,विवेकानंद चौक ,ट्रैफिक चौक,कैंटीन चौक,नबाब चौक होते हुए शहर के विभिन्न रास्तों से निकला.
हर जगह कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल से केसरिया होली खेलकर पूरे माहौल को भगवामय कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारा लगाया. जुलूस में मौजूद नमोभक्त हनुमान के रुप में मौजूद श्रवण साह लोगों के आकर्षण का केंद्र बने . जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. सबका साथ -सबका विकास के नारों ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. यह जीत पूरे देश की लोकतांत्रिक शक्तियों व सत्य एवं विकास की जीत है. पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आने वाले दिनों में हर राज्य में भाजपा की सरकार होगी. जुलूस में वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ,अमरेंद्र अमर,बबन कुमार पवन,कृष्ण मोहन पप्पु,राजेश सोनी,अनिता राय,राजीव वर्तमा,अमरेश सिंह,नीरज शांडिल्य, अलोक कुमार बंटी ,सीताराम सिंह, मृत्युंजय वीरेश,अजीत भारद्वाज,मीडिया प्रभारी शुभम कुमार,विवेक कुमार,आयुष ईश्वर,प्रिंस भारत,मिथिलेश कुमार,सुनील कुमार मुन्ना,अवीन कुमार,रमेश कुमार,राजकुमार तांती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. जुलूस के अंत में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर जीत व शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर जम कर आतिशबाजी की.