मोटर पार्ट्स व दूध दुकान में लगी आग
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर रोड नंबर पांच में शनिवार की अहले सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया.आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाडि़यों को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा.तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बताया […]
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर रोड नंबर पांच में शनिवार की अहले सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया.आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाडि़यों को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा.तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि बिजली की शॉट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी.
घटना की जानकारी देते हुए मकान के मालिक सह मोना डीजल के प्रोप्राइटर गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके मकान में लुकस कंपनी के मोटर पार्ट का दुकान संचालित किया जा रहा था.रोज की तरह वह अपने दुकान को रात में करीब नौ बजे बंद करते थे.
शनिवार की रात में दुकान संचालक लगभग 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये.अचानक शनिवार की सुबह लगभग चार बजे मॉर्निंग वाक करने वाले लोगों ने शोर मचाया कि दुकान में आग लगी है. तब जाकर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान संचालक सहित अग्निशमन दस्ता को दिया.घटनास्थल पर जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी. दुकान संचालक ने दुकान जैसे ही खोला आग की लपटें दुकान से बाहर आने लगी.
एक दमकल के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था.तब जाकर एक के बाद एक घटनास्थल पर पांच दमकल की गाडि़यों को आग पर काबू पाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी. दुकान में रखे लाखों रुपये के मोटर पार्ट्स जल कर राख हो गया.आग की लपटों से मोटर पार्ट्स के बगल में संचालित की जा रही नवीन कुमार के दूध की दुकान में भी आग लग गयी.दूध दुकान में रखे तीन डीप फ्रीजर के साथ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. दुकान में लगी आग के कारण दुकान के संचालक सहित पूरे परिवार सकते में है.