दो पक्षों में झड़प,गोलीबारी में छह घायल

दोनों पक्षों के छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के अरवा नयाटोल में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई झड़प व गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा लाया गया .जहां गोली लगे व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:06 AM
दोनों पक्षों के छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के अरवा नयाटोल में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई झड़प व गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा लाया गया .जहां गोली लगे व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
मामले को लेकर दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के मजोश डीह गांव निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि अरवा गांव निवासी हरेराम पासवान को ट्रैक्टर चलाने के लिए एडवांस में तीस हजार रुपये दिये हुए थे. सोमवार की सुबह जब उससे ट्रैक्टर चलाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. मना करने के बाद जब मैंने उससे रुपये वापस करने के लिए कहा तो वह गाली-गलौज पर उतर आया. विरोध करने पर उसने बाइक छीनने की कोशिश की. तभी उसी गांव के कुंदन पासवान, बिरजू पासवान ने घेर कर बाइक छीन कर लाठी-डंडे से मारने लगे. इसी बीच चंदन पासवान पिस्तौल से गोली चला दी .गोली मेरे बाएं कंधे एवं गर्दन में लगी. ग्रामीणों ने मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरी तरफ तरफ अरवा निवासी हरेराम पासवान ने बछवाड़ा थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मजोश डीह निवासी मनीष सिंह सुबह में आकर ट्रैक्टर चलाने के लिए कहा. जिस पर मैंने कहा कि मालिक होली के दिन हम ट्रैक्टर नहीं चलायेंगे.
इस पर मनीष सिंह गाली-गलौज करने लगे. शोर सुन जब अगल-बगल के लोग जमा होने लगे तो मनीष चला गया. कुछ देर बाद मजोश डीह के ही श्रीराम सिंह के साथ एक बाइक से पिस्तौल लेकर आया एवं गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस पर मेरे पिता आशो पासवान, पत्नी प्रेमा देवी, भावज राजकुमारी देवी, पुत्र देवलाल कुमार बचाने आये तो उन दोनों ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. शोर सुन जब अगल-बगल के लोग जुटने लगे तो मनीष सिंह पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की.
यह देख जब उसका हाथ पकड़ने लगे तब तक फायर हो गया. तब दोनों आरोपित मनीष सिंह और श्रीराम सिंह अपनी मोटरसाइकिल एवं पिस्तौल छोड़ कर भाग निकले. मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आवेदन के साथ ही हरेराम पासवान ने एक पिस्तौल और एक खोखा भी थाने में जमा करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version