रुपये के लेन-देन में उतार दिया था मौत के घाट
चीकू और प्रिंस दोनों ही दोस्त थे, कई अपराधों में दोनों थे संलिप्त दोनों झारखंड से शराब की तस्करी करके बिहार में बेचते थे बेगूसराय : रतनपुर ओपी क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी के पास पिछले 10 मार्च को रतनपुर निवासी अरविंद सिंह के पुत्र रामचंद्र कुमार उर्फ चीकू की हत्या जिले के कुख्यात अपराधी […]
चीकू और प्रिंस दोनों ही दोस्त थे, कई अपराधों में दोनों थे संलिप्त
दोनों झारखंड से शराब की तस्करी करके बिहार में बेचते थे
बेगूसराय : रतनपुर ओपी क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी के पास पिछले 10 मार्च को रतनपुर निवासी अरविंद सिंह के पुत्र रामचंद्र कुमार उर्फ चीकू की हत्या जिले के कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ प्रेम कुमार ने रुपये के लेन-देन मामले में कर दी थी. घटना के बाद पुलिस टीम की तत्परता से हत्या में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में अपने कार्यालय कक्ष में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बादलपुर निवासी प्रिंस कुमार उर्फ प्रेम कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा निवासी हरे कृष्ण कुमार उर्फ हरी बाबू के रूप में की गयी. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक रामचंद्र कुमार उर्फ चीकू और प्रिंस दोनों ही दोस्त थे. कई आपराधिक गतिविधियों में दोनों संलिप्त थे. दोनों झारखंड से शराब की तस्करी करके बिहार के अन्य जिले में बेचने का काम करते थे. शराब से आये मुनाफे को लेकर दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर प्रिंस ने योजना बनाकर अपने सहयोगियों के साथ चीकू की हत्या की थी.
छापेमारी दल में टाउन इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अली साबरी, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद, एएसआइ दया सागर सिंह, साहेब राम, संतोष कुमार, सियाराम सिंह, अमीर आलम, चिता बल के जवान संतोष कुमार, सुभाष यादव, सुशील कुमार, ओम कुमार, संतोष कुमार सहित जेड मोबाइल मौजूद थे.