हथियार के साथ अपराधी धराये
बेगूसराय : गुप्त सूचना के आधार पर रिफाइनरी ओपी की पुलिस ने शिक्षक और डीजे संचालक से रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ट में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिफाइनरी ओपी अंतर्गत […]
बेगूसराय : गुप्त सूचना के आधार पर रिफाइनरी ओपी की पुलिस ने शिक्षक और डीजे संचालक से रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ट में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिफाइनरी ओपी अंतर्गत सबौरा गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक अपराधी को देखा गया है.जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार से लैस एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया की पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी की पहचान एससीआइ थाना क्षेत्र के बीहट निवासी राजकुमार के रूप में की गयी.
डीजे संचालक से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी :एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि अपराधी राजकुमार जनवरी में एफसीआइ थाना क्षेत्र के डीजे संचालक विकास कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग की थी.साथ ही रंगदारी नहीं देने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी थी.जिसके बाद पीड़ित ने एफसीआइ थाना में मामला दर्ज किया गया था.
शिक्षक से मांगी 50 हजार की रंगदारी:पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि अपराधी राजकुमार महना निवासी,हाजीपुर मिडिल स्कूल के हेडमास्टर अशोक दास से पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी.एवं घर पर जाकर फायरिंग भी की थी.जिसके अालोक में बरौनी रिफाइनरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
अपराधी के पास से बरामद सामान
पिस्टल – 01
देशी कट्टा – 01
7.5 एमएम का जिंदा कारतूस – 11
0.315 एमएम का जिंदा कारतूस – 04
रंगदारी में उपयोग किया मोबाइल- 02
रंगदारी में उपयोग किया हुआ सिम – 03