शराब के साथ चार धराये
कार्रवाई . राजधानी एक्सप्रेस से 75 बोतल विदेशी शराब बरामद बरौनी : रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर जीआरपी ने शनिवार की रात में बरौनी जंकशन पर खड़ी 12423 डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बिहार में प्रतिबंधित कुल 75 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ चार शराब […]
कार्रवाई . राजधानी एक्सप्रेस से 75 बोतल विदेशी शराब बरामद
बरौनी : रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर जीआरपी ने शनिवार की रात में बरौनी जंकशन पर खड़ी 12423 डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बिहार में प्रतिबंधित कुल 75 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ चार शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है. ट्रेन से शराब बरामदगी मामले में जीआरपी थाने में गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा तथा जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार बोगी में शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
बरौनी जंकशन पर राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी करने के लिए पुलिस की वाइन स्पेशल टीम पूर्व से ही सक्रिय थी. बरौनी जंकशन पर ट्रेन रूकते ही राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का स्वीपर उत्तर प्रदेश के बागपत जिला निवासी नीरज कुमार पंचाल थैले में शराब लेकर प्लेटफाॅर्म पर उतरा और स्टेशन पर मौजूद तस्करों को डिलीवरी कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने शातिर शराब माफिया को प्रतिबंधित अंगरेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार के स्वीपर उत्तर प्रदेश निवासी नीरज कुमार पंचाल, फुलबड़िया निवासी किशन कुमार,
हीरा कुमार, मुकेश राम सहित कुल चार लोगों को प्रतिबंधित अंगरेजी शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया असाम के डिब्रूगढ़ से शराब लाकर बरौनी में तस्करी करता था. पुलिस ने रॉयल स्टैग, मैक्डॉवेल और इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की कुल 75 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. रेल पुलिस ट्रेन से शराब बरामदगी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.