अपहृत लिपिक बरामद, आरोपित गिरफ्तार हुआ

भगवानपुर(बेगूसराय). भगवानपुर थाना क्षेत्र के कविया ढाला के पास से मंसूरचक अंचल के लिपिक विजय कुमार राय का अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में देसरी निवासी वाल्मीकि राय ने भगवानपुर थाना में कांड संख्या-47/014 दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी में बताया गया था कि वह 5 मार्च को घर से अपनी मोटरसाइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2014 10:54 PM
भगवानपुर(बेगूसराय).
भगवानपुर थाना क्षेत्र के कविया ढाला के पास से मंसूरचक अंचल के लिपिक विजय कुमार राय का अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में देसरी निवासी वाल्मीकि राय ने भगवानपुर थाना में कांड संख्या-47/014 दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी में बताया गया था कि वह 5 मार्च को घर से अपनी मोटरसाइकिल से 10 बजे दिन में मंसूरचक ड्यूटी पर निकला. इसके बाद घर लौट कर नहीं आया. इधर, पुलिस की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम, तेयाय ओपी के थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम, तेयाय ओपी के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जेएसआइ उमेश कुमार सिंह, जेएसआइ ललित भूषण ने पुलिस बल के साथ दलसिंहसराय फतिहा के बीच एनएच-28 पर से नामजद राजकिशोर उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरी ओर अपहृत लिपिक को बरामद कर 164 के बयान हेतु पुलिस ने न्यायालय भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version