एनएच 31 को किया जाम, परेशानी

प्रदर्शन. सीटू की एक दिवसीय राज्यव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल रही सफल केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना डीटीओ को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र बेगूसराय : सीआइसीटीयू (सीटू) से जुड़े ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक से जुड़े इंडियन ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर सहित अन्य संगठनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:23 AM

प्रदर्शन. सीटू की एक दिवसीय राज्यव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल रही सफल

केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना
डीटीओ को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र
बेगूसराय : सीआइसीटीयू (सीटू) से जुड़े ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक से जुड़े इंडियन ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर सहित अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में राज्यव्यापी ट्रांसपोर्ट हड़ताल बेगूसराय में सफल रही. हड़ताल के समर्थन में सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, श्रमजीवी छोटा परिवहन नेता रमेश मिश्र, बेगूसराय ऑटो संघ के नेता पंकज कुमार, मो इदरीश आदि के नेतृत्व में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक एनएच 31 पूर्णत: ठप रहा. ड्राइविंग लाइसेंस फीस, निबंधन फीस 50 रुपये, प्रतिदिन फिटनेश फाइन सहित
अन्य फाइन की राशि की बढ़ोतरी वापस लेने, छोटा वाहन पड़ाव देने आदि मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गयी. इससे पूर्व शहर में विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस कचहरी रोड होते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, एटक नेता विष्णुदेव सिंह, श्रमजीवी परिवहन नेता रमेश मिश्रा, ऑटो संघ के नेता पंकज कुमार सिंह ने किया. सभा की अध्यक्षता रमेश मिश्र ने की. सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार दोनों ही सरकार का वर्ग चरित्र एक है. दोनों मिल कर पथ परिवहन में जुड़े गरीबों के रोजगार पर हमला करने के उद्देश्य से कॉरपोरेट घरानों के हाथ में परिवहन क्षेत्र को बेचने की साजिश कर रही हैं. दूसरी तरफ जिला यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस की कामगार विरोधी नीतियों पर कार्रवाई की आलोचना की. उन्होंने कहा कि टैक्स लिया जाता है, बैरियर के नाम पर अवैध रंगदारी वसूल की जाती है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हरपुर ढाला के लाखो गुप्ता बांध तक फ्लाइ ओवर नहीं बनाया जायेगा ,तो बेगूसराय का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. इसके खिलाफ सभी तबकों को लगातार आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया. सभा को सुरेश प्रसाद राय, विष्णुदेव सिंह, पंकज कुमार सिंह, मो इदरीश, परिवहन मित्र के नेता भवेश आदि ने संबोधित किया. अंत में सात सूत्री मांग पत्र के साथ हड़ताली ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के प्रतिनिधि मंडल ने डीटीओ से वार्ता कर स्थानीय समस्या के निदान करने अल्टीमेटम दिया. वहीं हड़ताल के दौरान एनएच 31 के ठप रहने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारियों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version