डाककर्मियों ने प्रमंडल कार्यालय पर दिया धरना
जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के लिए दिया धरना बेगूसराय : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाक अधीक्षक बेगूसराय प्रमंडल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया . धरना सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ में दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए संघ […]
जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के लिए दिया धरना
बेगूसराय : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बेगूसराय ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाक अधीक्षक बेगूसराय प्रमंडल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया . धरना सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ में दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के सचिव अमरनाथ कुमार ने कहा कि जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के लिए धरना का कार्यक्रम किया गया है. अगले चरण में संसद मार्च छह अप्रैल 2017 को नयी दिल्ली में किया जायेगा. अगर इससे भी सरकार का ध्यान ग्रामीण डाक सेवकों के ऊपर नहीं गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया जायेगा.
मौके पर विमल कुमार राय, चंद्रशेखर कुशवाहा, अनिल मिश्रा, मनोज कुमार, कृष्णनंदन महतो, विंदेश्वरी यादव, संजीव कुमार सिंह, अनिल शर्मा, संजय कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, देवेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, ललन कुमार, ऋतु राज, संजीत कुमार सहित अनय लोग उपस्थित थे.