मगही नाटक दशरथ मांझी दे गया संदेश

नाट्य महोत्सव. राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़ बरौनी : जिले की सांस्कृतिक राजधानी बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित द्वितीय पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन मंगलवार को दो नाटकों का मंचन किया गया. प्रयास पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:50 AM

नाट्य महोत्सव. राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़

बरौनी : जिले की सांस्कृतिक राजधानी बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर आयोजित द्वितीय पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन मंगलवार को दो नाटकों का मंचन किया गया. प्रयास पटना के द्वारा मिथिलेश सिंह के निर्देशन में पानी,पहाड़ और रास्ता के लिए जीवंत मगही नाटक दशरथ मांझी का मंचन किया गया. जो साफ संदेश दे गया कि अपनी पीर को आदमी खुद समझ सकता है और उससे संघर्ष के लिए उसका संकल्प दशरथ मांझी की तरह फौलादी होना चाहिए. इंसान अगर कुछ करने की ठान ले तो उसे कामयाबी जरूर मिलती है.
मुश्किलें अगर व्यक्ति पर दवाब बनाती है तो वह उसे दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है.पहाड़ काट कर बने रास्ता को अपनी स्वर्गवासी पत्नी फगुनिया को समर्पित करते दशरथ मांझी का ये कहना कि दवा,पानी और रास्ता के अभाव में अब कोई दूसरी फगुनिया दम नहीं तोड़ेगी की अभिव्यक्ति का दर्द दर्शकों ने शिद्दत के साथ महसूस किया.नाटक में दशरथ मांझी के किरदार में उदय सागर और उसकी पत्नी फगुनिया के चरित्र को रजनी शरण ने पूरी जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया. इस मौके पर सहायक निर्देशक रविभूषण ने कहा कि नाटक के चरित्र और परिवेश को जीवंतता प्रदान करने के लिए समाज के वेश-भूषा ,हाव-भाव और स्थानीय भाषा मगही का प्रयोग किया गया.
वहीं लवली यूनिवर्सिटी पंजाब के द्वारा मनोज सैकिया के कुशल निर्देशन में ए मिजरेबल जर्नी की प्रस्तूति को दर्शकों की काफी सराहना मिली.स्वतंत्रता के नाम पर उग्रवादियों द्वारा पढ़े लिखे नौजवानों को प्रलोभन देकर इस्तेमाल करने की मंशा की असलियत समझ कर उससे दूर भागने वाले की व्यथा,प्रताड़ना की नाट्य कहानी में रजत और उसकी मां सलमा ने अपनी भूमिका के साथ बेहतर न्याय किया. पूरे नाट्य अवधि में कम संवाद किन्तु संगीत,एक्शन और साउंड इफेक्ट से नाटक की सफल प्रस्तुति का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया .नाट्य प्रस्तुति के उपरांत जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय और बरौनी प्रखंड बीडीओ ओम राजपूत ने कलाकारों को पुष्प गुच्छ, चादर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. नाट्य प्रस्तुति से पूर्व आकाश गंगा रीयल चौपाल मंच से लोक कलाकारों द्वारा विदेशिया नाच की प्रस्तुति दी गयी. आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन रीयल चौपाल मंच से कलाकारों द्वारा लोक कला की प्रस्तुति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version