विद्यार्थी परिषद का डीइओ कार्यालय पर प्रदर्शन

बेगूसराय : बुधवार को विद्यार्थी परिषद ने बेगूसराय में गिरती शिक्षा व्यवस्था, जिला शिक्षा के कार्यालय पर शिक्षा माफिया के इशारे पर चलने एवं निजी एवं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे, सभी हाइस्कूल को प्लस टू करने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही डीइओ को मांग पत्र सौंपा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:50 AM

बेगूसराय : बुधवार को विद्यार्थी परिषद ने बेगूसराय में गिरती शिक्षा व्यवस्था, जिला शिक्षा के कार्यालय पर शिक्षा माफिया के इशारे पर चलने एवं निजी एवं प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगे, सभी हाइस्कूल को प्लस टू करने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही डीइओ को मांग पत्र सौंपा. छात्रों ने जमकर विरोध किया एवं नारे लगाये. इसका नेतृत्व नगर सह मंत्री सोनू कुमार एवं अाजाद कुमार ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में शिक्षा माफिया का बोलबाला है. शिक्षा माफिया के इशारे पर जिला शिक्षा पदाधिकारी काम कर रहे हैं.

अवैध ढंग से बीपी स्कूल के छात्रावास पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय चल रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के लापरवाही के चलते बहुत से छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना है.

इससे छात्रों को साइकिल,पोशाक एवं अन्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. परिषद मांग करती कि जल्द से जल्द छात्रों का आधार कार्ड बनवाने का तिथि एक बार फिर दिया जाय. इस अवसर पर नगर मंत्री अभिगत कुमार, दीपक शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम देव एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार ने कहा कि निजी एवं प्राइवेट स्कूलों के द्वारा छात्रों से नामांकन पोशाक एवं किताब किसी खास दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है. मनमानी फी ली जाती है. इनकी मनमानी पर रोक लगे. बेगूसराय के सरकारी स्कूलों में पठन पाठन बिल्कुल ठप पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version