श्रमिक विरोधी सरकार के खिलाफ हो आंदोलन
विरोध. कामगारों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल बेगूसराय : सीटू से जुड़े बिहार राज्य सौर ऊर्जा चलित लघु लौह मुक्त पेय जलापूर्ति योजना कामगार यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन घेराबंदी धरना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय के समक्ष शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि प्रमंडलीय कार्यपालक अभियंता के साथ वार्ता के नाम पर […]
विरोध. कामगारों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
बेगूसराय : सीटू से जुड़े बिहार राज्य सौर ऊर्जा चलित लघु लौह मुक्त पेय जलापूर्ति योजना कामगार यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन घेराबंदी धरना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय के समक्ष शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि प्रमंडलीय कार्यपालक अभियंता के साथ वार्ता के नाम पर मांगों के संबंध में महज खानापूर्ति किये जाने को लेकर कर्मी काफी आक्रोशित दिखायी पड़े. इस मौके पर कर्मियों ने पांच हजार मासिक मानदेय भुगतान, भविष्य निधि के नाम पर वर्ष 2014 जनवरी से कटौती की गयी राशि के घोटाले की जांच, सूद सहित उसके नकद भुगतान, इस योजना से ठेका कार्यप्रणाली का खात्मा,
सौर ऊर्जा के ऑपरेटरों को पीएचइडी द्वारा प्रत्यक्ष भुगतान किये जाने तथा कार्य की प्रकृति और कार्य का पद अंकित किया हुआ परिचय पत्र दिये जाने आदि मांगों के समर्थन में धरना पर डटे हुए हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार सिंह ने की. संचालन प्रियंक कुमार ने किया. घेराबंदी का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व कर रहे सीटू राज्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जब श्रम अधीक्षक एवं पीएचइडी विभाग के निर्देशों का दर्जनों बार उल्लंघन मेम्ब्रान फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगातार किया जा रहा है और कंपनी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने केंद्र व राज्य की सरकारों को श्रमिक व कामगार विरोधी करार दिया. इन्होंने टीइटी शिक्षकों के ऊपर लाठी चलवाने के कुकृत्य की घोर निंदा की. सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस योजना के नाम पर पीएचइडी विभाग के लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है. इस मौके पर रंजीत सिंह, राजेश ठाकुर, अरुण कुमार वर्मा, मंजीत कुमार, जयप्रकाश साहू आदि ने संबोधित किया.