बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर रजौरा गांव में अपराधियों ने जमीन विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए घर को खाली करने की धमकी दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने इस दौरान मो तनवीर को घायल कर दिया .अपराधियों ने चेताया कि घर अगर खाली नहीं करोगे तो तुम लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ेगा.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की . इस संबंध में एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष के लोग कुछ असामाजिक तत्वों को बुला कर मारपीट की घटना करायी . उन्होंने कहा कि इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा हवा में फायरिंग भी की गयी. इस घटना में नक्सलियों के शामिल होने से साफ इंकार करते हुए एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.