काबर महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुई चर्चा

बेगूसराय : बुधवार की देर शाम बेगूसराय परिसदन में जयमंगला काबर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर महोत्सव के मुख्य संरक्षक व डीएम नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अप्रैल के मध्य में शताब्दी मैदान मंझौल में जयमंगला महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया गया. जयमंगला काबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:07 AM

बेगूसराय : बुधवार की देर शाम बेगूसराय परिसदन में जयमंगला काबर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर महोत्सव के मुख्य संरक्षक व डीएम नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अप्रैल के मध्य में शताब्दी मैदान मंझौल में जयमंगला महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया गया. जयमंगला काबर महोत्सव के संयोजक राजेश राज ने बताया कि डीएम बेगूसराय ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को समारोह में बुलाने पर बल दिया.

महोत्सव में जिले के आइएस और आइपीएस को सम्मानित करने की योजना बनायी गयी. महोत्सव के संरक्षक और बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मंझौल में महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक होगा. इस मौके पर एएसपी अभियान संजीव कुमार, अनुमंडलाधिकारी मंझौल डॉ विद्यानंद सिंह, डी एसपी मंझौल,समाजसेवी नलिनी प्रसाद सिंह, डॉ राहुल,समाजसेवी सुशांत ,महोत्सव के संगठन सचिव दिवाकर भारती,भरद्वाज गुरु कुल के निदेशक शिवप्रकाश समेत अनेक बुद्धिजीवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version