अपहरण के लिए की मोटरसाइकिल की चोरी
बेगूसराय : एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहरणकर्ता ने जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग अपहरण करने में किया था वह चोरी की थी.अपहरण के तीन दिन पहले अपहरणकर्ता ने बखरी बाजार से बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी की थी. जिसका प्रयोग अपहरण में किया गया था.... कई महीनों से कर रहा […]
बेगूसराय : एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहरणकर्ता ने जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग अपहरण करने में किया था वह चोरी की थी.अपहरण के तीन दिन पहले अपहरणकर्ता ने बखरी बाजार से बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी की थी. जिसका प्रयोग अपहरण में किया गया था.
कई महीनों से कर रहा था रेकी :एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ता गुनगुन का अपहरण करने के लिए कई महीने से प्लान तैयार कर रहा था. साथ ही गुनगुन के हरेक मूवमेंट पर नजर रख रहा था.उन्होंने बताया की अपराधी बनने की चाहत में उसने पहली अपहरण की घटना को अंजाम दिया.लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों के मबोबल पर पानी फिर गया.
अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.साथ ही एक हजार रुपये का रिवार्ड दिया जायेगा. छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी मंझौल थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद,बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार,चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष राधवेंद्र कुमार सिंह,अजय कुमार अजनबी,पवन,प्रमोद सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
