बेगूसराय : अल्पावास गृह में एक विक्षिप्त 20 वर्षीय युवती गुड़िया कुमारी की मौत रविवार की सुबह हो गयी. इस संबंध में अल्पावास गृह के संचालक ने बताया कि बीते साल 22 नवंबर को समस्तीपुर स्थित परियोजना प्रबंध महिला हेल्प लाइन द्वारा उक्त विक्षिप्त युवती गुड़िया कुमारी को बेगूसराय अल्पावास लाया गया था.उक्त महिला किसी के साथ कुछ भी बातें नहीं करती थी. प्रत्येक दिन उक्त महिला रोज रात को खाना खाकर सुबह अपने नियत समय पर उठती थी.
लेकिन एक अप्रैल की रात में युवती ने खाना खाकर थी.सुबह जब देर तक उक्त युवती नहीं उठी तो अल्पावास के कर्मियों ने उसको उठाना चाहा लेकिन वह नहीं उठी. जिसके बाद उस महिला को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया .इस बात की जानकारी नगर थाने को दी गयी.नगर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.