गंगा में डूबने से युवक की गयी जान
घटना. तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा करबला घाट पर स्नान करने के दौरान हुई घटना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीन घंटे बाद मिला युवक का शव बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा करबला घाट पर रविवार को गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में लगभग बीस वर्षीय युवक की […]
घटना. तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा करबला घाट पर स्नान करने के दौरान हुई घटना
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
तीन घंटे बाद मिला युवक का शव
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा करबला घाट पर रविवार को गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में लगभग बीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते करबला घाट पर लोगों की भीड़ लग गयी. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि बजलपुरा निवासी कैलाश महतो का पुत्र रोहित कुमार करबला घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर तेघड़ा के बीडीओ भरत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी राजीव सिंह, थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं.
प्रशासनिक देखरेख में स्थानीय गोताखोरों के द्वारा घटना के लगभग तीन घंटे बाद शव को नदी से निकाला गया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया . तेघड़ा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया.परिजनों की करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.गंगा नदी में युवक के डूबने की खबर से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. बताया जाता है कि उक्त युवक सुबह में स्नान करने के लिए नदी के पास पहुंचा . जैसे ही वह गंगा नदी में स्नान के लिए पानी में उतरा कि कुछ दूर जाने पर ही उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उक्त युवक डूब चुका था. युवक के पानी में डूबने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते गंगा घाट के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी.