गिरफ्तार शराब माफिया को भेजा गया जेल

बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने सोमवार को नक्सलग्रस्त एरिया से भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार शातिर शराब माफिया को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि पुलिस ने लाखों रुपये की अंगरेजी शराब के साथ चिल्हाय रामपुर निवासी विकास कुमार, तेयाय पालीडीह निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 4:06 AM

बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने सोमवार को नक्सलग्रस्त एरिया से भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार शातिर शराब माफिया को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि पुलिस ने लाखों रुपये की अंगरेजी शराब के साथ चिल्हाय रामपुर निवासी विकास कुमार, तेयाय पालीडीह निवासी सत्यम कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के हंडालपुर निवासी तेज नारायण यादव, जगदीशपुर निवासी मोहन कुमार, राज विशन कुमार, औगान निवासी मंगल कुमार तथा बारो सलेमपुर निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है

कि तेघड़ा पुलिस ने शराबबंदी की पहली वर्षगांठ पर एक अप्रैल को रात में नक्सल प्रभावित चिल्हाय पंचायत के अम्बा गांव में छापेमारी कर ट्रक सहित बिहार में प्रतिबंधित कुल 350 कार्टन अंगरेजी शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने शराब से भरी एक ट्रक, दो स्कॉर्पियो, एक बोलेरो तथा एक बाइक बरामद किया है. शराब बरामदगी मामले में तेघड़ा थाने में 15 नामजद तथा आठ-दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या-102/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. शराब की अवैध कारोबार में संलिप्त मुख्य सरगना सहित अन्य तस्करों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. डीएसपी बीके सिंह ने तेघड़ा थाना में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी लगातार जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version