टाउनशिप में हेमन ट्रॉफी शुरू
प्रतियोिगता . बिहार में क्रिकेट के आ गये अच्छे दिन: डॉ भोला भागलपुर और बेगूसराय टीमों के बीच हुआ मुकाबला बरौनी : बिहार क्रिकेट के अच्छे दिन आ चुके हैं. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन के मैच का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के मैदान में बेगूसराय और भागलपुर […]
प्रतियोिगता . बिहार में क्रिकेट के आ गये अच्छे दिन: डॉ भोला
भागलपुर और बेगूसराय टीमों के बीच हुआ मुकाबला
बरौनी : बिहार क्रिकेट के अच्छे दिन आ चुके हैं. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन के मैच का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के मैदान में बेगूसराय और भागलपुर के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहीं. सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेहनत और कार्य करने में कम और कारनामे करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. भोला सिंह ने कहा कि खिलाड़ी के आगे बढ़ने का बस एक ही रास्ता है वो है लगन, तपस्या, मेहनत और समर्पण की भावना. जब आप हेमन ट्रॉफी खेलते हैं तो अपने को रणजी मैच के बहुत नजदीक पाते हैं.
अत: यह मैच आपके लिए एक अवसर है. आगे की सीढ़ियों पर जाने की. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है. इस अवसर पर पूर्व मेयर संजय कुमार ने आगत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए हौंसला अफजाई की. बीहट नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि बेगूसराय औद्योगिक विकास के साथ खेल और कला का भी बहुत बड़ा केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है. इस अवसर पर बीडीसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा आदि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. टॉस जीत कर भागलपुर के कप्तान सचिन अंचल ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले खेलते हुए भागलपुर की टीम के विकास यादव के शानदार 138 रन, राहुल ने 43 रन और वासुकीनाथ के 39 रन के मदद से 67 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बेगूसराय की टीम की ओर से प्रेमरंजन पाठक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 38 ओवर में 77 रन देकर आठ विकेट लिये. वहीं सनोज मैकगिल और संजीव रंजन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. जवाब में दिन के बचे 22 ओवर में बेगूसराय की टीम ने 12 ओवरों में तीन विकेट खोकर 40 रन बना कर पीच पर डटे थे.