आइटी सहायक मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

बेगूसराय : आइटी सहायक के साथ सरकार के उदासीन एवं मनमाने रवैये के खिलाफ बिहार आइटी सेवा संघ(बिटसा) के आह्वान पर जिले के सभी आइटी सहायकों ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की .बैठक में जिले के सभी आइटी सहायक ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए बिटसा के जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:05 AM

बेगूसराय : आइटी सहायक के साथ सरकार के उदासीन एवं मनमाने रवैये के खिलाफ बिहार आइटी सेवा संघ(बिटसा) के आह्वान पर जिले के सभी आइटी सहायकों ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की .बैठक में जिले के सभी आइटी सहायक ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए बिटसा के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि सरकार एक तरफ जनता के बीच लोकसेवाओं का अधिकार और लोक जन शिकायत की उपलब्धियां गिना रही है

वहीं दूसरी तरफ आइटीकर्मियों को अल्प मानदेय पर शोषण कर रही है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा नियोजित सभी आइटी कर्मियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये रखने एवं आइटी कर्मियों की लंबित मांग सामान काम सामान वेतन को अब तक पूर्ति नहीं करने के कारण बिहार आइटी सेवा संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.आइटी सहायकों ने शोषण के खिलाफ समान विचारधारा रखने वाले बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अंतर्गत आने वाले सभी संघों को एक मंच पर आकर संघर्ष करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि हमारा संगठन नियमितिकरण तक जारी रहेगा. बैठक में नवीन कुमार, दीपक कुमार,रीतु कुमारी,आलोक कुमार आिद थे.

जनार्दन डिसवा, राजीव नयन,अमति कुमार, संतोष कुमार,राजीव कुमार,संदीप कुमार,रंजीत कुमार सहित कई आइटी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version