डंडारी में अगलगी से एक दर्जन घर जल कर राख

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी बलिया : डंडारी प्रखंड क्षेत्र के बांक गांव में सोमवार की सुबह हुए भीषण अग्निकांड में एक दर्जन लोगों के घर जल कर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खाना बनाने के क्रम में निकली चिनगारी से फूस के घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:34 AM

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

बलिया : डंडारी प्रखंड क्षेत्र के बांक गांव में सोमवार की सुबह हुए भीषण अग्निकांड में एक दर्जन लोगों के घर जल कर राख हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खाना बनाने के क्रम में निकली चिनगारी से फूस के घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-ही-देखते एक दर्जन परिवारों के घर जल गये. इस अगलगी में प्रभु रजक, रामबली रजक, मो मुर्तजा, अशोक चौधरी, जुगल चौधरी, सतीश चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, मो तालीम, मो जलील, मुकेश रजक, कनीजा खातून व अमना खातून के घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, अनाज एवं नकद जलने की बात बतायी जा रही है. ग्रामीणों एवं दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
बताया जाता है कि मो जलील की पुत्री की शादी इसी माह के अंत में होने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने रुपये रखे थे, जो जल कर राख हो गया. सूचना मिलते ही विधायक उपेंद्र पासवान, जिप सदस्य रामानंद पासवान, झुन्ना सिंह, प्रमुख आशा देवी, उपप्रमुख रंजीत चौधरी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ अजीत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अहमद अख्तर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर जल्द सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
अग्निकांडों की रोकथाम का बीडीओ ने दिया निर्देश :खोदावंदपुर. अग्निकांड से ग्रामीण क्षेत्रों में जान-माल की भारी तबाही होती है और लोग बेघर हो जाते हैं. इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा लोगों को इससे बचाव के लिए कुछ निर्देश एवं सुझाव दिये हैं. बीडीओ कुमुद रंजन व सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से अगलगी से बचाव की जानकारी लोगों को दी. लोगों से आग्रह किया गया कि सुबह नौ बजे से पहले एवं संध्या छह बजे के बाद खाना बनायें. घर में दो-चार बाल्टी पानी अवश्य रखें . घर के आस-पास कूड़ा-करकट नहीं जलायें. नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version