दो बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत में सोमवार की दोपहर 11 हजार विद्युत का तार गिरने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. पीड़ित जगबली राय, मनोज राय, हेमंत राय ने बताया कि कड़ी धूप के कारण हम लोग अपने घर में बैठे थे, कि जोर से आवाज आयी, जब हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:35 AM

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत में सोमवार की दोपहर 11 हजार विद्युत का तार गिरने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. पीड़ित जगबली राय, मनोज राय, हेमंत राय ने बताया कि कड़ी धूप के कारण हम लोग अपने घर में बैठे थे, कि जोर से आवाज आयी, जब हम लोग घर से निकले तो देखा कि ग्यारह हजार विद्युत का तार टूट कर जमीन पर है

और तार से चिनगारी निकलने के साथ ही गेहूं की फसल में आग लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी. विद्युत विभाग द्वारा बिजली काटने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे मुखिया राम राय ने गेहूं के खेत में आग लगने व दो बीघा गेहूं जलने की सूचना सीओ को दी. सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि फसल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version