60 बीघे में लगा गेहूं राख
आपदा. थ्रेसर से निकली एक चिनगारी ने मचाया कहर किसानों के बीच मचा कोहराम बेगूसराय : जिले के शाम्हो प्रखंड के जगौली बहियार में सोमवार को भीषण अग्निकांड की घटना हुई. इस घटना में किसानों के लगभग 60 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता […]
आपदा. थ्रेसर से निकली एक चिनगारी ने मचाया कहर
किसानों के बीच मचा कोहराम
बेगूसराय : जिले के शाम्हो प्रखंड के जगौली बहियार में सोमवार को भीषण अग्निकांड की घटना हुई. इस घटना में किसानों के लगभग 60 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक खेत में किसान थ्रेसर से गेहूं की दौनी कर रहे थे. इसी क्रम में थ्रेसर से निकली एक चिनगारी ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक किसान कुछ समझ पाते, आग इतनी भयावह हो गयी कि उस पर काबू पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया. तेज हवा के कारण कम समय में ही आग ने दर्जनों किसानों के मुंह की रोटी छीन ली.
फसल को जलते देख चीत्कार मारने लगे किसान :कठिन मेहनत कर और कर्ज के सहारे बड़ी ही उम्मीद के साथ किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की फसल लगायी थी. किसानों ने कई सपने भी देखे थे. लेकिन ऊपर वाले को मंजूर नहीं था. चंद मिनटों में ही इन किसानों के सपने राख में तब्दील हो गये. अग्निकांड में रामसागर शर्मा, सोगारथ सिंह, अनिल झा, अशोक राय, मुकेश राय,नागा सिंह समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल राख के ढेर में बदल गयी. अपनी नजरों के सामने मुंह की रोटी को जलते हुए देख कर चीत्कार मारने लगे. किसानों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
शाम्हो में दुरुस्त नहीं है दमकल की व्यवस्था : मात्र तीन पंचायत वाले शम्हो प्रखंड में दमकल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. नतीजा है कि इस प्रखंड के लोगों के लिए अपना हाथ जगन्ननाथ वाली कहावत ही चरितार्थ होती है. प्रत्येक साल अग्निकांड की घटना इस प्रखंड में होती है. सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आते हैं. क्षेत्र में लगातार दमकल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवाज उठती रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि से लेकर शासन और प्रशासन के लोगों ने शाम्हो की सुधि नहीं ली.अगर शाम्हो प्रखंड में दमकल की व्यवस्था रहती, तो जिस तरह से सोमवार को किसानों के खेत में अग्निदेवता ने कहर बरपाया, उस पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता था.