अगलगी में मां व बेटा झुलसने से हुए जख्मी

हजारों की संपत्ति राख छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला झुग्गी टोला में अगलगी की घटना में लाखों रुपये से अधिक की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है.स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर किसी भी तरह से काबू पाया जा सका. लोगो से मिली जानकारी के अनुसार पतला झुग्गी टोला निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:43 AM

हजारों की संपत्ति राख

छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पतला झुग्गी टोला में अगलगी की घटना में लाखों रुपये से अधिक की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है.स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर किसी भी तरह से काबू पाया जा सका. लोगो से मिली जानकारी के अनुसार पतला झुग्गी टोला निवासी मसोमात रामबली देवी सुबह के तकरीबन 4:30 बजे गेहूं काटने जाने को लेकर खाना बनाने लगीं. इसी बीच वह घर में बंधी गाय को बाहर निकाल कर चारा पानी करने लग गयीं.अचानक चूल्हे से निकली चिनगारी ने देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया.आग लगने की खबर फैलते ही
आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जूट गयी और लोगों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया. इस दौरान मसोमात रामबली देवी(65 वर्ष) एवं उनके बड़े पुत्र राजू कुमार महतो(30 वर्ष)आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गये. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.
वहीं अगलगी की इस घटना में मसोमात रामबली की एक गाय,तीन बकरी के बच्चे,दो बकरियां जल गयी. जबकि तीन साइकिल और और हजारों की संपत्ति जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अमारी पंचायत की मुखिया पूनम शर्मा,सरपंच हेमा देवी,सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार शर्मा,अरविंद कुमार महतो आदि पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version