गृहरक्षकों का धरना फिर शुरू

बेगूसराय : बिहार सरकार के सचिव एवं होमगार्ड के डीजी द्वारा गृहरक्षकों को सेवा मुक्त करने एवं प्रतिनियुक्त नहीं करने के आदेश के विरुद्ध बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस संबंध में अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि समान काम का समान वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:43 AM

बेगूसराय : बिहार सरकार के सचिव एवं होमगार्ड के डीजी द्वारा गृहरक्षकों को सेवा मुक्त करने एवं प्रतिनियुक्त नहीं करने के आदेश के विरुद्ध बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. इस संबंध में अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि समान काम का समान वेतन का आदेश सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद गृहरक्षकों ने इसे लागू करवाने के लिए नौ मार्च से चरणबद्ध आंदोलन किया था.

पांच अप्रैल को राज्यपाल एवं संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद गृहरक्षक हड़ताल से वापस आ गये. लेकिन प्रधान सचिव आमिर सुबहानी एवं डीजी पीएन राय ने लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने की साजिश के तहत उक्त आदेश दिया.

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ इन आदेशों के विरोध में जिला समादेष्टा के समक्ष पुन: अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू कर दी है.