भाजपा की नीति आंबेडकर से अलग

बेगूसराय : भाकपा माले जिला कमेटी की और से लोहियानगर रेलवे ओबरब्रिज के निकट संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आम गरीब दलित जनता ने हिस्सा लिया.संकल्प सभा में पार्टी पत्रिका समकालीन लोकयुद्ध के सर संपादक प्रदीप झा और वरिष्ठ किसान नेता शिवसागर शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:18 AM
बेगूसराय : भाकपा माले जिला कमेटी की और से लोहियानगर रेलवे ओबरब्रिज के निकट संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और आम गरीब दलित जनता ने हिस्सा लिया.संकल्प सभा में पार्टी पत्रिका समकालीन लोकयुद्ध के सर संपादक प्रदीप झा और वरिष्ठ किसान नेता शिवसागर शर्मा ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार डॉ आंबेडकर के शिक्षित बनो,आंदोलन करो, संगठित हो के आह्वान पर लगातार हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश भर के छात्र,नौजवान के शिक्षा और रोजगार के मुलभूत अधिकारों को कुचल रही है. जब छात्र आंदोलन करने पर संगठित होते है तो उन पर जबरदस्त दमन चलाया जाता है. इसी की वजह से हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित होनहार शोधकर्ता रोहित बेमुला को अपनी जान गंवानी पड़ी.
उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार सूबे में जमीन और अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाले दलित गरीब मजदूरों और इनके हक में लड़ने वाले भाकपा माले कार्यकर्ताओं की हत्याएं करवा रही है. संकल्प सभा को भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार,खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा,नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव,रामातार चौधरी,नूरआलम सहित पप्पू सदा,गोरे सदा,कारो देवी,सुरेश पासवान,राजेंद्र महतो आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version