12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण

समस्या. सड़क के दोनों किनारों पर चलायी जा रही कई दुकानें, लगता है जाम शहर के प्रवेश द्वार पर लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा स्कूल जाने वाली छात्राओं को होती है परेशानी, नहीं हो रही कार्रवाई बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर में जाम व अतिक्रमण से मुक्ति पाने के लिए आज तक किसी प्रकार की […]

समस्या. सड़क के दोनों किनारों पर चलायी जा रही कई दुकानें, लगता है जाम

शहर के प्रवेश द्वार पर लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
स्कूल जाने वाली छात्राओं को होती है परेशानी, नहीं हो रही कार्रवाई
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय शहर में जाम व अतिक्रमण से मुक्ति पाने के लिए आज तक किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं हो पायी है. नतीजा है कि इस समस्या से लोग जूझ ही नहीं रहे हैं वरन यह समस्या विकराल रूप धारण किये हुए हैं. जिससे लोगों की परेशानी कम नहीं हो पा रही है.
शहर का प्रवेश द्वार अतिक्रमणकारियों की चपेट में :शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका क्षेत्र के हरहर महादेव चौक से पहले स्थित सुधा डेयरी के पास इन दिनों लफंगों का अड्डा बन चुका है. एनएच-31 के सटे जीडी कॉलेज की तरफ आने वाला सड़क अतिक्रमण का शिकार हो चुका है.सड़क की चौड़ाई सिकुड़ती जा रही है.
सड़क के दोनों किनारों को फूटकर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है. सड़क पर ही दुकान बना कर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाती है.उस रोड होते हुए प्रतिदिन सुबह से शाम तक शहर की छात्राएं गुजरती हैं.जबकि सड़क को अतिक्रमण करके खाद्य पदार्थ बेची जा रही है. जिस वजह से शाम होते ही उस जगह पर असामाजिक तत्व मंडराते रहते हैं. शाम के टाइम वहां से गुजरने वाली लड़कियों से गंदे कमेंट्स पास किये जाते हैं. ज्ञात हो कि एनएच 31 हरहर महादेव चौक के पास बेगूसराय शहर के मुख्य बाजार व स्कूल-कॉलेज जाने का प्रवेश द्वार है.और इसी प्रवेश द्वार के पास इन दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह की हरकतें की जाती है. सबसे ताज्जूब की बात यह है कि मुख्य सड़क को ही इन दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है . इसके बाद भी जिला पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
शहर के कई मार्गों पर नहीं कम हो रही है समस्या:बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कचहरी रोड,मेन रोड, विष्णुपुर रोड,पावर हाउस रोड,ट्रैफिक चौक से स्टेशन रोड में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग जूझते हैं. इस दिशा में आज तक किसी प्रकार का गंभीर प्रयास नहीं किया जा सका है. जिससे लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई:बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर में अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. महापौर श्री सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व निगम के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गयी है.जिसमें शहर के हरहर महादेव चौक से लेकर पटेल चौक तक सड़क के दोनों किनारे जो अतिक्रमण किया गया है. उसे हटाया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन से भी बात की गयी है. महापौर ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन को किसी भी कीमत में अतिक्रमण न करें अगर कोई दुकान चला रहे हैं तो वे अविलंब हटा दें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें