73 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई . बरौनी जंकशन पर खड़ी लोहित एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी अवैध गांजे के साथ उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्करों को किया गिरफ्तार रेल पुिलस कर रही है मामले की जांच- पड़ताल बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से मंगलवार […]
कार्रवाई . बरौनी जंकशन पर खड़ी लोहित एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी
अवैध गांजे के साथ उत्तर प्रदेश निवासी दो तस्करों को किया गिरफ्तार
रेल पुिलस कर रही है मामले की जांच- पड़ताल
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से मंगलवार को जीआरपी ने कुल 73 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.ट्रेन में छापेमारी के दौरान जीआरपी ने प्रतिबंधित गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी दो शातिर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बरौनी जंकशन पर एसडीएम तेघड़ा के आदेश पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट डॉ ललन कुमार की मौजूदगी में बरामद गांजे को सील किया गया.
रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी ने बरौनी जंकशन पर खड़ी लोहित एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ उत्तर प्रदेश निवासी तस्कर मन्नु कुमार तथा शैलेश खडबर को गिरफ्तार किया है. शातिर तस्कर पश्चिम बंगाल के कुचिवहार से अवैध गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान बरौनी जंकशन पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर गांजे के साथ शातिर तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन से अवैध गांजे की बरामदगी मामले में जीआरपी थाना बरौनी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है . रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.बरौनी जंकशन पर जीआरपी की कार्रवाई से ट्रेन में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि जीआरपी ने इसके पूर्व भी विगत 23 मार्च को बरौनी जंकशन पर गश्ती के दौरान कुल दस किलो अवैध गांजे के साथ उड़ीसा निवासी दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार गांजा तस्कर से रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने भी पूछताछ की.