“200 के लिए सिपाही ने मारी थी गोली

गोलीकांड. लेन-देन को लेकर एक महीने से मुंशी व सिपाही के बीच चल रहा था विवाद पुलिसिया धौंस दिखा सिपाही करता था अवैध वसूली बरौनी : फुलबड़िया थाने में अवैध रुपये की खातिर सिपाही मुन्ना मुश्ताक ने मुंशी अभय कुमार सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:21 AM

गोलीकांड. लेन-देन को लेकर एक महीने से मुंशी व सिपाही के बीच चल रहा था विवाद

पुलिसिया धौंस दिखा सिपाही करता था अवैध वसूली
बरौनी : फुलबड़िया थाने में अवैध रुपये की खातिर सिपाही मुन्ना मुश्ताक ने मुंशी अभय कुमार सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुलबड़िया थाने में मुंशी के पद पर अभय कुमार सिंह की नियुक्ति एसपी कार्यालय से की गयी थी. मुन्ना मुश्ताक को बाइक चलाना नहीं आता है. इसके बावजूद सरकारी नियमों की अवहेलना कर मुन्ना मुश्ताक को जेड मोबाइल पुलिस के रूप में फुलबड़िया थाने में तैनात किया गया.
फुलबड़िया में उक्त सिपाही मुन्ना मुश्ताक सरकारी पिस्टल और पुलिसिया धौंस दिखा कर खुलेआम अवैध वसूली करने लगा.बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों से मुन्ना मुश्ताक फुलबड़िया थाने में वायरलेस का काम देखता था. बाद में वह मुंशी के काम में भी इंटरफेयर करने लगा. अवैध रुपये के लेन-देन के कारण एक महीने से मुंशी और सिपाही के बीच नोंक-झोंक चल रहा था.18 अप्रैल को किसी मारपीट मामले में मुंशी ने शिकायतकर्ता से दो सौ रुपये लिये थे. इसी दौरान सिपाही मुन्ना मुश्ताक मुंशी से अपना हिस्सा मांगने लगा. रुपये के विवाद के कारण सिपाही ने गुस्से में आकर मुंशी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version