दो पक्षों के बीच मारपीट में 20 लोगों पर प्राथमिकी

बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में मंगलवार की शाम शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. इस मामले में कुल बीस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. बछवाड़ा थाने को दिये आवेदन में योगेंद्र राम की पचपन वर्षीया पुत्री लक्खी देवी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:22 AM

बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में मंगलवार की शाम शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. इस मामले में कुल बीस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. बछवाड़ा थाने को दिये आवेदन में योगेंद्र राम की पचपन वर्षीया पुत्री लक्खी देवी ने कहा है कि उन्होंने अपने घर में शौचालय के टंकी के लिए अपनी जमीन में गड्ढा खुदवाया था. इसी बात को लेकर पड़ोस के बालेश्वर महतो, महेंद्र महतो समेत कुल ग्यारह लोग घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे एवं विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट करना लगे. मारपीट में लक्खी देवी, मनोज राम,

रुक्मिणी देवी समेत कुल पांच लोग घायल हो गये. लक्खी देवी ने मारपीट के दौरान जेवर छीनने और छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. साथ ही मुकदमा करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.वहीं दूसरे पक्ष से राजेंद्र महतो की पत्नी सगरी देवी ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि मेरे जमीन पर अपने शौचालय का टंकी बनवाने के बारे में जब पूछने घर गये तो इस बात से नाराज हो कर उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर रामचंद्र राम, अर्जुन राम समेत कुल नौ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया. बीच-बचाव करने आये वीरेंद्र कुमार, गायत्री देवी समेत कुल चार लोग जब आये तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट, छेड़छाड़ किया एवं मोबाइल, जेवर छीन लिया एवं मुकदमा करने या पुलिस बुलाने पर जान से मारने की धमकी दी. मामले में थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version