सामाजिक कार्यों में योगदान दे रही बरौनी रिफाइनरी

यूको आरसेटी को बरौनी रिफाइनरी ने दिये 16 कंप्यूटर सेट बरौनी : बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय के विकास में कई माध्यमों से अपना योगदान दे रही है. सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी स्थानीय स्तर पर लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ पूरा करने में तत्पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 12:46 AM

यूको आरसेटी को बरौनी रिफाइनरी ने दिये 16 कंप्यूटर सेट

बरौनी : बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय के विकास में कई माध्यमों से अपना योगदान दे रही है. सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी स्थानीय स्तर पर लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सामाजिक दायित्वों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ पूरा करने में तत्पर हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री के कौशल भारत के मिशन को बढ़ावा देते हुए बरौनी रिफाइनरी ने रूरल सेल्फ इंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कार्यालय बेगूसराय को 16 कंप्यूटर, 16 यूपीएस, दो प्रिंटर और दो स्कैनर प्रदान किया.
गुरुवार को बेगूसराय के उप विकास आयुक्त कंचन कपूर, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला एवं यूको बैंक के एस राठौर ने संयुक्त रूप से आरसेटी बेगूसराय में कंप्यूटर ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन किया. जिसमें बरौनी रिफाइनरी द्वारा प्रदान किये गये कंप्यूटरों एवं नेट वर्किंग की संस्थापना की गयी है. इससे बेगूसराय के बीपीएल परिवार के युवाओं को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग पर आरसेटी बेगूसराय के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जिससे उनको रोजगार के नये अवसर पर मिलेंगे. इस अवसर पर एलएन प्रसाद महाप्रबंधक तकनीकी, मानस बरा महाप्रबंधक मानव संसाधन, पीके सिन्हा उप महाप्रबंधक मानव संसाधन, एसके ठाकुर निदेशक आरसेटी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version