गंदगी पर भड़के डीआरएम, लगायी क्लास

उपभोक्ता सलाहकार समिति की हुई बैठक... बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर गुरुवार को सोनपुर रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने की. बैठक में बरौनी जंकशन पर सफाई ठेकेदार का अनुबंध खत्म होने के बाद स्टेशन परिसर में फैली गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 12:46 AM

उपभोक्ता सलाहकार समिति की हुई बैठक

बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर गुरुवार को सोनपुर रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने की. बैठक में बरौनी जंकशन पर सफाई ठेकेदार का अनुबंध खत्म होने के बाद स्टेशन परिसर में फैली गंदगी का मुद्दा छाया रहा. बरौनी जंकशन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म और रेलवे पटरी पर फैली गंदगी से रेलयात्रियों को हो रही परेशानी पर डीआरएम ने स्थानीय रेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी.
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चल रही विकास कार्यों, रेल से संबंधित विभिन्न समस्याओं तथा रेलयात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं के आलोक में चर्चा की. समिति के सदस्यों ने डीआरएम को सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों की समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में बरौनी, सोनपुर, हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय सहित मंडल के सभी स्टेशनों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया.
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्टेशनों की समस्या के आलोक में डीआरएम सोनपुर को ज्ञापन दिया है. डीआरएम ने परिचालन विभाग के अधिकारी तथा स्टेशन प्रबंधक को ट्रेनों का परिचालन समय पर करने का निर्देश दिया है.बरौनी जंकशन पर बिना इंजन बदलने वाली ट्रेनों को अनावश्यक रूप से विलंब होने पर डीआरएम ने दोषी लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का संकेत दिया है. मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक
में डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल, एडीआरएम आरपी मिश्रा, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, सीनियर डीओएम बी एन प्रसाद, सीनियर डीएसटी डी के यादव, सीनियर डीएसई नितिन कुमार, एसडीइइ किशोरी लाल, बरौनी जंकशन के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा, उपभोक्ता सलाहकार समिति के प्रदीप कुमार हिसारिया, जय प्रकाश कुमार, अभिषेक राज, राहुल कुमार, सत्यम प्रियदर्शी, पुरूषोत्तम लाल सहित सोनपुर रेल मंडल और मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.