विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया
बखरी : भारतीय विधिक परिषद नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक परिषद पटना के निर्देशानुसार बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य 21अप्रैल को शुक्रवार को अपने आप को सुबह नौ बजे के बाद न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ता संघ बखरी की बैठक अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा […]
बखरी : भारतीय विधिक परिषद नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक परिषद पटना के निर्देशानुसार बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य 21अप्रैल को शुक्रवार को अपने आप को सुबह नौ बजे के बाद न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ता संघ बखरी की बैठक अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम मे अनावश्यक संशोधन तथा अधिवक्ताओं के समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सरकार के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.बैठक में महासचिव सुरेंद्र केसरी,गौरीकांत ठाकुर ,सलाउद्दीन खां,सुवीर सन्याल,राजकुमार,नवल किशोर राय,मदन कामती,प्रमोद कुमार,मधुसुदन महतो, रामप्रवेश महतो,उमेश प्रसाद,रामशरण राय,गौरव कुमार,सहदेव कुमार,सुनील झा,शंकर महतो,नवल किशोर भारती,सुरेश सिंह,कपिलदेव साह,सुधीर पाठकआदि मौजूद थे .