हादसे में वार्ड सदस्या की मौत

साहेबपुरकमाल : शनिवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे एक वार्ड सदस्या की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:40 AM

साहेबपुरकमाल : शनिवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे एक वार्ड सदस्या की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों से भरी ऑटो एनएच किनारे खड़ी थी.इसी क्रम में बेगूसराय से खगडि़या की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

ऑटो के पलटने से रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्या जगतारा देवी,शाम्हो निवासी मनोरंजन साह,संदलपुर निवासी मो अकबर,प्रतारपुर निवासी देवनंदन यादव,डंडारी निवासी निर्धन साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सबों को पीएचसी लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में जगतारा देवी की मौत हो गयी. पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को वाहन सहित गिरफ्त में ले लिया.

हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इधर वार्ड सदस्या की मौत की खबर जैसे ही पीडि़त परिवार तक पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो उठा.

Next Article

Exit mobile version