सड़क हादसे में युवक की मौत

आक्रोश . मोती चौक के सामने एनएच 28 पर हुई घटना बीहट : बरौनी प्रखंड के मोती चौक के सामने एनएच-28 पर शनिवार की शाम नेपाल ऑयल टैंकर की ठोकर से हाजीपुर निवासी ललित सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रूपेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ठोकर मारने के बाद घटनास्थल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:41 AM

आक्रोश . मोती चौक के सामने एनएच 28 पर हुई घटना

बीहट : बरौनी प्रखंड के मोती चौक के सामने एनएच-28 पर शनिवार की शाम नेपाल ऑयल टैंकर की ठोकर से हाजीपुर निवासी ललित सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रूपेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ठोकर मारने के बाद घटनास्थल से भाग रहे तेल टैंकर को बछवाडा टॉल पर बछवाड़ा पुलिस ने पकड़ लिया .प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक हाजीपुर स्थित अपने गांव में ही गल्ला दुकान चलाता था.शाम में वह स्पलेंडर मोटर साइकिल से अपने घर हाजीपुर जा रहा था.
मोती चौक के पास एनएच- 28 पर अज्ञात पिकअप की ठोकर से वह सड़क पर गिर पड़ा. उसी समय ठीक उसके पीछे से आ रही अज्ञात तेल टैंकर ने उसे रौंद दिया और तेघड़ा की ओर भाग निकला. बरौनी थाना पुलिस की तत्परता से बछवाड़ा थाना क्षेत्र के टोल टैक्स पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया. इधर घटना की सूचना पाते ही स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने एनएच- 28 को जाम कर मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की . मोती चौक के पास एनएच- 28 पर सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की.
घटनास्थल पर बरौनी थाना के एसआइ जयंत प्रकाश, देवनाथ सिंह, अजय कुमार, जीरोमाइल थाना, एफसीआइ थाना पुलिस, मुखिया नवल किशोर सिंह, सरपंच रविंद्र कुमार सहित अन्य के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के करीब दो घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया. बरौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.इधर हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version