फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
प्रदर्शन. कार्यालय के स्थानांतरण का िकया विरोध मजदूरों की हकमारी बरदाश्त नहीं: प्रदीप बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर उप श्रमायुक्त कार्यालय के मुंगेर स्थानांतरण के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया. क्रांतिकारियों का जत्था पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक से निकला और राममिलन चौक, बाइपास होते हुए सुभाष चौक पर पहुंचा. […]
प्रदर्शन. कार्यालय के स्थानांतरण का िकया विरोध
मजदूरों की हकमारी बरदाश्त नहीं: प्रदीप
बेगूसराय : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर उप श्रमायुक्त कार्यालय के मुंगेर स्थानांतरण के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया. क्रांतिकारियों का जत्था पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक से निकला और राममिलन चौक, बाइपास होते हुए सुभाष चौक पर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व कुमार और संचालन मोनू कुमार कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि बेगूसराय में पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों द्वारा बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है.
बेगूसराय जो बिहार की औद्योगिक राजधानी है. बहुत बड़े-बड़े उद्योग धंघे में यहां लाखों मजदूर कार्यरत हैं. उन सबों के हक-हकूक के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रची जा रही है. श्रम उपायुक्त कार्यालय जो मजदूरों के हक हकूक के लिए संघर्ष करती है उसे मुंगेर स्थानांतरित किया जा रहा है. बेगूसराय में एक प्रमंडलीय श्रम कार्यालय की जरूरत है. लेकिन जो एक काम चलाऊ कार्यालय है. उसे भी हटाया जा रहा है. जिला संयोजक रमण सिंह एवं लालू कुमार ने कहा कि झारखंड से अलग होने के बाद बिहार की औद्योगिक राजधानी को हाशिये पर धकेलने की होड़ लगी है. कभी यहां का विश्वविद्यालय दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया जाता है.
मेडिकल निर्माण को बाधित किया जाता है. फर्टिलाइजर वर्षों से बंद पड़ा है. मजदूरों की हकमारी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वैसे समय में जब फोरलेन सड़क बन रही है. गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का निर्माण हो रहा है. जिसमें लाखों मजदूरों को लाया जायेगा. ऐसे में श्रम उपायुक्त का हटाया जाना श्रमिकों की हक-हकूक की हत्या करने का सामान है.
फ्रेंड्स ऑफ आनंद स्थानांतरण रोकने के लिए कटिबद्ध है. मौके पर धनंजय, किशन, सत्येंद्र, प्रियांशु, अमित, मोनू, बंटी, अप्पू, राहुल, मन्नू, सचिन, सौरव आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि श्रम उपायुक्त कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिले के विभिन्न संगठनों के द्वारा आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कई संगठनों ने इसके विरोध में आर-पार की लड़ाई करने की घोषणा कर दी है.