विधायक का जलाया पुतला

प्रदर्शन. काॅलेज के लिए रास्ते की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर जताया विरोध 28 को नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद का करेंगे घेराव तेघड़ा विधायक की कार्यशैली के विरोध में एआइएसएफ करेगा चरणबद्ध आंदोलन विधायक जी को जनता के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं बीहट : बीहट नगर परिषद क्षेत्र स्थित बीहट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 1:44 AM

प्रदर्शन. काॅलेज के लिए रास्ते की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर जताया विरोध

28 को नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद का करेंगे घेराव
तेघड़ा विधायक की कार्यशैली के विरोध में एआइएसएफ करेगा चरणबद्ध आंदोलन
विधायक जी को जनता के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं
बीहट : बीहट नगर परिषद क्षेत्र स्थित बीहट के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण,आरसीएसएस काॅलेज के लिये रास्ते की मांग तथा वैदेहीवल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाईं शुरू करने की मांग को लेकर एआइएसएफ बरौनी अंचल परिषद ने रविवार को तेघड़ा विधायक वीरेंद्र महतो का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया.
इसके पूर्व एआइएसएफ के छात्रों का जत्था अंचल कार्यालय से निकल कर विधायक, सांसद तथा नगर परिषद के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पर पहुंच कर पुतला दहन किया. इसके बाद बरौनी एआइएसएफ के अध्यक्ष सदरे आलम तथा उपाध्यक्ष इशू वत्स की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार
ने कहा कि स्थानीय विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से लापता हो गये हैं. महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में फर्जी तरीके से कमेटी गठन कर उसका अध्यक्ष बन गये हैं पर उसी विद्यालय का मुख्य द्वार महीनों से टूटा हुआ है. इस दिशा में विधायक द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.
छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि की हत्या हो गयी, सैकड़ों एकड़ की फसल आग की भेंट चढ़ गयी पर विधायक जी को जनता के
दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है.वहीं संगठन के जिला परिषद सदस्य प्रवीण वत्स तथा साकेत कुमार ने कहा कि तेघड़ा विधायक की कार्यशैली के विरोध में एआइएसएफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा तथा विधायक जी को उनके कर्तव्यों की याद दिलायी जायेगी.
वहीं अन्य मुद्दों को लेकर 28 अप्रैल को नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद का घेराव किया जायेगा. मौके पर अंचल सहसचिव कैसर रेहान,धर्मेंद्र कुमार,शादाब,यासर रायल, मो कासिफ,शोनू,नितेश, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version