पिछड़ा वर्ग आयोग को पीएम मोदी ने दिलाया संवैधानिक दर्जा: रजनीश
बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए लोकसभा चुनाव में किये वायदों को पूरा करने का काम किया है. उक्त बातें रविवार को भामाशाह जयंती समारोह के दौरान गांधी स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार […]
बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए लोकसभा चुनाव में किये वायदों को पूरा करने का काम किया है. उक्त बातें रविवार को भामाशाह जयंती समारोह के दौरान गांधी स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कही.
श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रीय, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने के फैसले का स्वागत और अभिनंदन करते हैं. आजादी के 70 साल बाद किसी सरकार द्वारा समाज के गरीब दूर-दराज के क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे पिछड़ा समाज के हितों में लिया गया एक ऐतिहासिक, दूरदर्शी और अभूतपूर्व निर्णय है. समाज के कमजोर वर्गों की न्याय देने के लिए लंबे समय से अपेक्षित मांग को पूरा किया गया है.