नो इंट्री का नहीं हो रहा पालन

परेशानी . जाम की समस्या से राहगीर होते हैं हलकान बेगूसराय : जिले में ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था स्थायी ढंग से नहीं रहने के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिस वजह से लोग शहर में लगने वाले जाम से परेशान रहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 4:07 AM

परेशानी . जाम की समस्या से राहगीर होते हैं हलकान

बेगूसराय : जिले में ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था स्थायी ढंग से नहीं रहने के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिस वजह से लोग शहर में लगने वाले जाम से परेशान रहते हैं. शहर में इन दिनों एक बड़ी समस्या उभर कर निकली है इ-रिक्शा. हालांकि बिना प्रदूषण वाले वाहन ही वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन इन दिनों शहर में ट्रैफिक नियम का पालन न करना एवं इ-रिक्शा में बेतहाशा वृद्धि होना और इससे जाम लगना शहर की सबसे बड़ी समस्या है.
नाबालिक लड़के करते हैं इ-रिक्शा का परिचालन : शहर में बेतहाशा इ-रिक्शा सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं.नगर निगम क्षेत्र में लगभग 15 सौ इ-रिक्शा चलाये जा रहे हैं, जिनमें अधिकतर इ-रिक्शा नाबालिक लड़कों के द्वारा चलाया जाता है.ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करके पुलिस के सामने ही नाबालिक लड़के इ-रिक्शा को लेकर गुजरते हैं,
लेकिन चौराहें पर खड़े सिपाही मूकदर्शक बन कर उन नाबालिग चालकों को जाने देते हैं.शहर में चलने वाले अधिकतर इ-रिक्शों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है.नाबालिग चालकों के द्वारा किये जा रहे इ-रिक्शा के संचालन से हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना होने का डर लगा रहता है.
इ-रिक्शा के लिए शहर में नहीं है स्थायी पार्किंंग व्यवस्था : नगर निगम क्षेत्र में इ-रिक्शा के स्थायी ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है.स्थायी ठहराव नहीं रहने के कारण इ-रिक्शा चालक बेवजह कहीं भी रोक कर सवारी को उतारते एवं चढ़ाते हैं. जिस वजह से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है. इसके चलते आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.भार से ज्यादा सवारी चढ़ाने के बाद कई बार इ-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. नगर निगम के द्वारा इ-रिक्शा से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.जिस वजह से प्राइवेट लोग मनमाने ढंग से इ-रिक्शा से टैक्स के रूप में रुपये की उगाही करते हैं, जिस पर नगर निगम के द्वारा लगाम लगाने की जरूरत है.
नियम का नहीं हो
रहा है पालन
बेगूसराय शहर में नो इंट्री का पालन आज तक संभव नहीं हो पाया है. जब भी बैठकें होती हैं, उनमें नो इंट्री के तहत सख्त कार्रवाई की बात सामने आती है, लेकिन इस पर सकारात्मक पहल नहीं हो पाती है. नतीजा है कि शहर में जाम की समस्या से निजात लोगों को नहीं मिल पायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में नो इंट्री का पालन हो, इस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन से बात कर इस दिशा में पहल की जायेगी.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर, बेगूसराय नगर निगम

Next Article

Exit mobile version