बैरियर विवाद में 163 पर प्राथमिकी दर्ज
बरौनी : टैक्सी स्टैंड में बैरियर विवाद को लेकर सरकारी कर्मचारी की हत्या व गोलीबारी के विरोध में आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा करने, बाइक जलाकर आगजनी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा पुलिस की टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने के आरोप में तेघड़ा थाने में दोषी लोगों के विरुद्ध […]
बरौनी : टैक्सी स्टैंड में बैरियर विवाद को लेकर सरकारी कर्मचारी की हत्या व गोलीबारी के विरोध में आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा करने, बाइक जलाकर आगजनी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा पुलिस की टीम पर पथराव कर जानलेवा हमला करने के आरोप में तेघड़ा थाने में दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि इस मामले में फुलबड़िया कैरीबाड़ी निवासी संजीव भारती, तेघड़ा निवासी नंदू यादव, भोला यादव, जनार्दन यादव, नीलम देवी सहित कुल 38 लोगों को नामजद किया गया है.
घटना में शामिल 125 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि विगत 25 अप्रैल को टैक्सी स्टैंड में बैरियर विवाद को लेकर शातिर अपराधियों ने पैगंबरपुर निवासी पीएचइडी विभाग के कर्मचारी रामचंद्र दास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने गांव के ही गणेश राम को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.दबंग बैरियर संचालक ने अपराधियों के साथ मिलकर गांव में
लगभग दस राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया.घटना के बाद मृतक के परिजन सहित सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने तेघड़ा बाजार में कांग्रेस भवन के निकट सड़क जाम कर तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर जमकर हंगामा किया.बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्र के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने बलपूर्वक सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया दिया.घटना के तीन दिनों बाद भी तेघड़ा में तनाव व्याप्त है.