ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था उक्त युवक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के मेघौल गांव के एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृत युवक मेघौल गांव निवासी परमानंद सहनी का 20 वर्षीय पुत्र अजय सहनी है.बताया जाता है कि वह वीरपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:42 AM

बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था उक्त युवक

हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के मेघौल गांव के एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृत युवक मेघौल गांव निवासी परमानंद सहनी का 20 वर्षीय पुत्र अजय सहनी है.बताया जाता है कि वह वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल मुजफ्फरा गांव से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा बदिया गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. युवक को कुचलने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता परमानंद सहनी एवं मां धनेश्वरी देवी रो-रोकर बेहाल हैं. जबकि उसकी पत्नी हीरा देवी भी बार बार बेहोश हो रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक को मात्र एक साल का पुत्र ही है. जिसका नाम धनराज है. मृतक के परिजनों को ग्रामीण सांत्वना देने में जुटे हैं. मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह,सरपंच उषा देवी,पंसस ने भी पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलवाया. मृतक के पिता परमानंद सहनी ने बताया कि उसका पुत्र बैंगलोर में रहकर मजदूरी करता था. दस दिन पहले ही घर आया था. अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version