असमय बारिश ने खोल दी जल निकासी की पोल

खोदाबंदपुर : सरकार एक ओर जहां ग्रामीण सड़कों को चकाचक बनाने की बात करती है. हर सड़क के पक्कीकरण,गली-गली सड़क और हर गली नाली की बात करती है. इसके लिए योजनाएं बनाती हैं. साथ ही इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.परंतु प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों की स्थिति क्या है यह अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:58 PM

खोदाबंदपुर : सरकार एक ओर जहां ग्रामीण सड़कों को चकाचक बनाने की बात करती है. हर सड़क के पक्कीकरण,गली-गली सड़क और हर गली नाली की बात करती है. इसके लिए योजनाएं बनाती हैं. साथ ही इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं.परंतु प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों की स्थिति क्या है यह अभी हाल ही में हुए असमय बारिश ने पोल खोल दी है.

हल्की बारिश से जहां सड़क पर जलजमाव है.वहीं देहातों में पानी घरों में घुस गया है.फफौत, मटिहानी हो या बरियारपुर पश्चिमी,बाड़ा पंचायत के तेतराही हो या बरियारपुर पूर्वी के योगीडिह,दौलतपुर के चलकी पासवान टोल हो या एसएच 55 सागी चौक से गांव जाने वाले मुख्य सड़क भी इससे अछूता नहीं है.सड़कों पर जलजमाव है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

दो पहिया या चार पहिया वाहन भी इस रास्ते से गुजरना संकट भरा कदम है. पैदल चलना तो और मुश्किल है.ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत कर जल निकासी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. परंतु स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. योगीडीह,फफौत,मटिहानी,तेतराही, सागी,चलकी,बरियारपुर पश्चिमी के कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है.सड़क के बगल में नाले नहीं बनायी गयी है.यही कारण है कि कम बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगायी गयी है.परंतु पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सरकार के निर्देश के आलोक में अगर जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version