सांसद ने अनिता राय को अपना प्रतिनिधि घोषित किया
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने पूर्व निगम पार्षद व भाजपा की नेत्री अनिता राय को बेगूसराय नगर निगम में अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम बोर्ड में मैं पदेन सदस्य हूं. इसी के तहत मेरी अनुपस्थिति में श्री मती राय मेरे दायित्वों का निर्वहण करने के […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने पूर्व निगम पार्षद व भाजपा की नेत्री अनिता राय को बेगूसराय नगर निगम में अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है. सांसद ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम बोर्ड में मैं पदेन सदस्य हूं. इसी के तहत मेरी अनुपस्थिति में श्री मती राय मेरे दायित्वों का निर्वहण करने के लिए बैठक में भाग लेंगी.
इसके लिए भाजपा नेत्री अनिता राय ने सांसद डॉ भोला सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांसद ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है. मेरा प्रयास होगा कि मैं उस पर खरा उतर सकूं. श्री मती राय के सांसद के निगम प्रतिनिधि बनने पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू,भाजपा नेता राजेश सोनी,अमरेंद्र कुमार अमर,मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.