साहेबपुरकमाल : गुरुवार की रात बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रही भूसा लदी ट्रक थाना चौक के समीप अनियंत्रित होकर हनुमान मंदिर में घुस गया जिससे मंदिर का पश्चिम भाग पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इस दुर्घटना में मंदिर का पुजारी बाल-बाल बच गये. पुजारी मंदिर के बाहर सो रहे थे.स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को आधी रात में भूसा लादकर खगड़िया की ओर जा रही ट्रक को दूसरी गाड़ी द्वारा चकमा दिये जाने के कारण ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया
और ट्रक हनुमान मंदिर के पश्चिम दीवार को ध्वस्त करते हुए मंदिर के अंदर घुस गया जिससे मंदिर का अधिकांश भाग ध्वस्त हो गया.वहीं मंदिर का पुजारी मंदिर से अलग सोने के कारण बाल-बाल बच गये .घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर एक अनियंत्रित ट्रक चाय दुकान को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गया था .जिसमें चाय दुकान पर बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी.