दहेज लोभी दूल्हे से दुल्हन ने शादी से किया इनकार

विभूतिपुर : प्रखंड के डुमरिया गांव में बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना अंतर्गत सूरो गांव से दुल्हन लेने आयी बारात दुल्हन ले जाने के बदले दूल्हा सहित बंधक बना लिये गये. बताते चलें कि विगत 28 अप्रैल को डुमरिया गांव के मेधु दास की पौत्री की शादी में बारात आने के बाद रस्म पूरा होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:43 AM

विभूतिपुर : प्रखंड के डुमरिया गांव में बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना अंतर्गत सूरो गांव से दुल्हन लेने आयी बारात दुल्हन ले जाने के बदले दूल्हा सहित बंधक बना लिये गये. बताते चलें कि विगत 28 अप्रैल को डुमरिया गांव के मेधु दास की पौत्री की शादी में बारात आने के बाद रस्म पूरा होने के क्रम में सिंदूरदान के वक्त दहेज में मोटर साइकिल की मांग की जिद पर दूल्हा ने वधु की मांग भरने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समझाये जाने के बाद वह मोटरसाइकिल के बदले सोने की चैन लेने की जिद पर अड़ गया. जिस पर वधु ने ऐसे दहेज लोभी दूल्हे से शादी करने से ही इनकार कर दिया.

इसके बाद मामला बिगड़ता हुआ देख कर दूल्हा के साथ बारात में आये उसके सगे संबंधी और ग्रामीण मौके से भागने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने बारात सहित दुल्हा को बंधक बना कर पंचायत कराने की शर्त रख दी. बताया जा रहा है कि पंचायत में लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये वर पक्ष से जमा कराने पर सहमति बनी. लेकिन बारात पक्ष के लोगों ने अब तक यह राशि जमा नहीं करायी है. इसके कारण दुल्हा समेत बारात में आये सभी लोग बंधक बने हुए है. इधर, लड़की के इस फैसले को लेकर गांव में लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं. लोग दहेज प्रथा का इसी तरह से विरोध करने का संकल्प लिया है.

Next Article

Exit mobile version