सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत
नावकोठी थाना के रमौली में हुई घटना, दो घायलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
नावकोठी थाना के रमौली में हुई घटना, दो घायल
नावकोठी : थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के रमौली में सवारी गाड़ी और साइकिल के टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बभनगामा की सूरज महतो के 12 वषीॅय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी. वहीं घायलों में नेपो साह की पुत्री पिंकी देवी,आशो साह की पत्नी सुशीला देवी, अर्जुन साह की पत्नी उषा देवी हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक जितेंद्र कुमार अपनी साइकिल से घर लौट रहा था. रमौली दुग्ध सेंटर के करीब बूढ़ी गंडक बांध से साइकिल नीचे उतारा तो पहसारा से मंझौल की ओर जा रही सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत
घटनास्थल पर ही हो गयी. सड़क हादसे में बालक की मौत व तीन के घायल होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली कि बड़ी संख्या में लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये. कुछ समय के लिए लोगों की भीड़ से सड़क पर जाम लग गया. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही नावकोठी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. उसकी मां का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बालक का शव घर पर पहुंचा कि पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. गमगीन माहौल के बीच बालक के शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.