भाजपा नेता के भाई की गोली मार हत्या

ममेरे साले की शादी में शािमल होने जा रहे थे खगड़िया, सांखू में मारी गोली बखरी : परिहारा ओपी के सांखू गांव के पास रविवार की सुबह लगभग आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल देव के छोटे भाई व परिहारा मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की गोली मार कर हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:23 AM

ममेरे साले की शादी में शािमल होने जा रहे थे खगड़िया, सांखू में मारी गोली

बखरी : परिहारा ओपी के सांखू गांव के पास रविवार की सुबह लगभग आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल देव के छोटे भाई व परिहारा मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सांखू गांव के पास शव को सड़क पर रख कर बखरी-खगड़िया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे घंटों आवागमन ठप हो गया. मृतक के बड़े भाई अनिल देव और उनके भतीजे उपप्रमुख अमित कुमार देव ने बताया कि समीर देव सुबह लगभग साढ़े सात बजे परिहारा बाजार स्थित अपने घर से निकले थे.
उन्हें खगड़िया जिले के अलौली गांव अपने ममेरे साले की शादी में शामिल होने जाना था. घर से निकलने के बाद वह पहले सांखू स्थित अपने डेरा पर गये. वहां पर पहले से घात लगाये आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सड़क के उत्तर मकई खेत से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बचने के लिए समीर डेरा के अंदर पश्चिमी चहारदीवारी
भाजपा नेता के भाई की…
की तरफ भागे, लेकिन अपराधियों ने उसे दबोच लिया और अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. समीर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मंझौल डीएसपी सैयद बसीमुल हक के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर शरत कुमार छह थानाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में सैप व पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बखरी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. देर रात तक कई गांवों के लोग 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती का कहना था कि क्षेत्र में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बैठी हुई है.

Next Article

Exit mobile version