योद्धाओं से लड़ रहा हूं विकास संबंधी लड़ाई
बेगूसराय : समीर देव हत्याकांड में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार के नाम आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह पर हमला बोलने के बाद बेगूसराय सांसद ने भी विधान पार्षद रजनीश कुमार पर पलटवार किया है. सांसद […]
बेगूसराय : समीर देव हत्याकांड में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार के नाम आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह पर हमला बोलने के बाद बेगूसराय सांसद ने भी विधान पार्षद रजनीश कुमार पर पलटवार किया है. सांसद डॉ सिंह ने कहा कि 50 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में मैं भीख का कटोरा व दया की याचना लेकर नहीं चला हूं. मैं एक कार्यकर्ता योद्धा के रूप में जिला,
राज्य एवं देश के बड़े-बड़े योद्धाओं से वैचारिक एवं विकास संबंधी लड़ाई लड़ी है. सांसद ने कहा कि अपराधी तीन प्रकार के होते हैं. पहला अपराधी वह है जो हत्यारे को और अपराध को अपने सरंक्षण में रखता है. दूसरा वह अपराध जगजाहिर होता है. तीसरा दौलत व शोहरत के लिए बड़े-बड़े पदों पर रह कर अपराध करता है. विधान पार्षद श्री कुमार इन तीनों अपराधों में जहां अपने को समझे समझ सकते हैं. सांसद ने कहा कि विधान पार्षद श्री कुमार ने बयान देकर कहा है कि वे मेरे खिलाफ संवैधानिक अदालत में जाना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं.सांसद ने अपने बयान को इन पंक्तियों के साथ-विषधारी मत डोल कि आसन बहुत कड़ा है के साथ समाप्त किया.
